जिस बस पर की 15 वर्ष नौकरी उसी बस की चपेट में आने से हो गई मौत ; शर्मा बस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जिस बस पर की 15 वर्ष नौकरी उसी बस की चपेट में आने से हो गई मौत ; शर्मा बस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK –  जिस बस पर 15 वर्षों तक नौकरी की उसी शर्मा बस की चपेट में आने से उपचालक की मौत हो गई. मृत उपचालक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला गांव निवासी भरत राय का 55 वर्षीय पुत्र कृष्णा राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता कि वह शर्मा बस पर 15 वर्षों से नौकरी करता था. आज सुबह वह घर से निकालकर छपरा भगवान बाजार जंक्शन रोड के समीप अपनी बस का इंतजार कर रहा था. उसी बीच शर्मा बस तेज गति से आई और साइड में झटका के साथ रूकी. इतनी देर में कृष्णा राय उसकी चपेट में आ गया और जमीन पर गिर पड़ा. जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत मौके पर ही हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों से उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचामा, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस सूचना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लग गया.

Add

सूचना के बाद घर वाले भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया और शव परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र रोहित कुमार के बयान पर शर्मा बस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रोहित कुमार ने पोस्टमार्टम के क्रम में बताया कि उसके पिता कृष्णा राय शर्मा बस पर 15 वर्षों से कार्य करते थे और आज घर से शर्मा बस के लिए रूके थे. तभी बस तेज गति से आई और बस की चपेट में आने से उनकी मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़