SARAN DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से के विशुनपुरा गांव स्थित सुदर्शन नट के घर में शादी की तैयारी जोर-जोर से चल रही थी. उनकी पुत्री 20 वर्षीय रीता कुमारी की शादी तय हो गई थी और घर में तैयारी शुरू थी. इस बीच पर पड़ोसी से विवाद हो गया और मारपीट के बाद हुई चाकू बाजी में उस युवती के साथ दोनों ही पक्ष से कुल पांच लोग जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां एक महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि दोनों पक्ष से चाकू चले हैं.
एक पक्ष से जख्मी में सुदर्शन नट की 20 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी पुत्र राजन कुमार नट एवं दूसरे पक्ष से मथुरा नट का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश नट एवं उनकी रिश्तेदार डेरनी थाना क्षेत्र निवासी रमेश नट की 45 वर्षीय पत्नी आशा देवी शामिल है. गंभीर रूप से जख्मी सभी लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां चाकू बाजी में गंभीर रूप से जख्मी आशा देवी को पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि अन्य जख्मी का उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर स्थल उपचार के दौरान जख्मी रीता कुमारी ने बताया कि वे लोग घर पर ही थे और शादी की तैयारी को लेकर चर्चा चल रही थी. उसी बीच पड़ोसी आये और गाली-गलौच के बाद मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया.