बिहार राज्य की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये की प्रथम क़िस्त की राशि का हुआ अंतरण ; प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया किया एलान

बिहार राज्य की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये की प्रथम क़िस्त की राशि का हुआ अंतरण ; प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया किया एलान

 

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये की प्रथम क़िस्त की राशि का अंतरण किया गया. इन लाभार्थियों में सारण जिले की 2 लाख 57 हजार महिलायें भी शामिल हैं. इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों में भी वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. जिसमें हजारों महिलाएं सीधी जुड़ी रहीं. उक्त अवसर पर भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल,

Add

नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियां उपस्थित रहीं. बता दें कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत बिहार की 75 लाख महिलाओं को सरकार के द्वारा ₹2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके तहत बिजनेस शुरू करने के लिए ₹10 हजार की पहली किस्त आज जारी कर दी गई है. शेष राशि उनका व्यवसाय शुरू करने और व्यवसाय के आकलन के बाद हस्तांतरित की जाएगी.

Loading

79
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़ रोजगार