वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों एवं ट्रेनों में चलाया गया ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अभियान : पेंट्री कार एवं फूड स्टॉल की भी हुई जांच

वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों एवं ट्रेनों में चलाया गया ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अभियान : पेंट्री कार एवं फूड स्टॉल की भी हुई जांच

CHHAPRA / VARANASI DESK –   भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर भी 17 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर तक “स्वछोत्सव” थीम पर “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अभिषेक राय नेतृत्व में “स्वच्छोत्सव” थीम के साथ स्वच्छ खाद्य पहल (Swachh Food Initiative)एवं कीट और कृंतक नियंत्रण अभियान(Pest & Rodent Control Drive) के साथ वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों (आजमगढ़, बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, भटनी, छपरा, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, मऊ, प्रयागराज रामबागएवं सीवान) स्टेशनों पर स्वच्छ खाद्य पहल कार्यक्रम के अंतर्गत फ़ूड स्टालों, खान-पान स्टालों,

Add

फूड प्लाजा एवं इन स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों के पेन्ट्रीकारों में खान-पान की हाईजीन व गुणवत्ता की जांच की गई.  साथ ही, यह विक्रेताओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में प्रशिक्षित करके कार्यस्थल पर एक स्वस्थ वातावरण बनाने का प्रयास किया गया. बनारस एवं वाराणसी सिटी स्टेशन पर मुख्य स्वास्थय निरीक्षकों डॉक्टर डी नारायण, सुमन कुमार एवं कमलेश कुमार एवं राजू यादव द्वारा स्टेशन पर लगे सभी जनआहार केन्द्र, फूड प्लाजा में खाद्य पदार्थों की शुद्धता व् गुणवत्ता तथा स्टेशनो से गुजरने वाला गाड़ियों के पेन्ट्रीकारों में खाद्य सामग्री और किचन की साफ- सफाई की जांच की गई.

कीट और कृंतक नियंत्रण अभियान

सभी प्रमुख स्टेशनों (आजमगढ़, बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, भटनी, छपरा, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी, मऊ, प्रयागराज रामबागएवं सीवान) एवं कोचिंग डिपो पर गहन सफाई अभियान चलाए गए और साथ ही स्टेशन परिसर में स्थित कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, रनिंग रूम, विश्रामगृह और ट्रेनों में कीट और कृंतक नियंत्रण उपाय भी किए गए. इसमें कीट और कृंतक नियंत्रण उपायों को लागू करने के लिए किटरोधी दवाओ का स्प्रे एवं कृतंकरोधी दवाओं का छिडकाव किया गया.

Loading

79
E-paper