सड़क दुर्घटना बाइक सवार एक युवक की मौत ; दूसरा गंभीर

सड़क दुर्घटना बाइक सवार एक युवक की मौत ; दूसरा गंभीर

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के नगर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि दूसरे का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. मृत युवक जिले के नगरा थाना अंतर्गत नगरा बसवड़िया टोला निवासी परमानंद मांझी का 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार मांझी उर्फ बांगड़ बताया गया है. वही जख्मी युवक स्थानीय निवासी बालक मांझी का 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार मांझी बताया गया है. जिसका उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Add

घटना के समय में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से कहीं जाने के लिए निकले हुए थे, तभी स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी वाहन की चपेट में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और गंभीर स्थिति में दोनों को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन सदर अस्पताल लाने के क्रम में जहां चंदन की मौत हो गई, वहीं विशाल का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़