‘नीतीश व लालू’ पटना में गिरफ्तार ; जाने किस मामले में हुई गिरफ्तारी

‘नीतीश व लालू’ पटना में गिरफ्तार ; जाने किस मामले में हुई गिरफ्तारी

PATNA DESK – बिहार में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अपराधी एक के बाद आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अब पुलिस के लिए साइबर अपराधियों नकेल कसना भी चुनौती बन चुका है. पर्व त्योहारों के दिनों में साइबर अपराधी और भी अधिक सक्रिय हो गए हैं. वहीं पुलिस भी एक्टिव नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने साइबर अपराधियों के बड़े गैंग को गिरफ्तार किया है. मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र इलाके का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने पटना के इंडस्ट्रियल एरिया दीघा में ठिकाना बना रखा था और यहीं से घटना को अंजाम दिया करते थे. जब इसकी भनक डीएसपी साइबर पटना नीतीश चन्द्र धारिया को लगी तो उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

उक्त मामले को लेकर साइबर थाना डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया ने कहा कि दीघा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एक अपार्टमेंट से 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. साइबर अपराधी ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने ठग नीतीश कुमार और लालू को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो विधि विरुद्ध बालक को डिटेन किया है. गिरफ्तार नीतीश कुमार गया और लालू कुमार शेखपुरा का रहने वाला है. दोनों साइबर अपराधी दसवीं फेल हैं और दोनों साइबर ठगी का सरगना हैं. इनके इशारे पर दोनों विधि विरुद्ध बालक एटीम से ठगी के रुपया निकासी का काम किया करते थे.

ऐसे देते थे घटना को अंजाम

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से कुल 13 मोबाइल ,9 एटीम कार्ड,1 लैपटॉप ,11 हजार 100 रूपये कैश बरामद किया गया है. साइबर डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा आधार क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर लोन देने के नाम पर साइबर ठगी करते थे. वहीं लोन का फर्जी अप्रूवल लेटर भी पीड़ितों के व्हाट्सअप पर भेज प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके है. साथ ही पीड़ितों को केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर भी ये लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. फिलहाल इनसे पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है जिसपर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़