सारण के दसों विधानसभा में 6 नवंबर को होगा मतदान ; 14 नवंबर को होगी मतगणना

सारण के दसों विधानसभा में 6 नवंबर को होगा मतदान ; 14 नवंबर को होगी मतगणना

CHHAPRA DESK –  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी होते ही सारण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की संपूर्ण रूपरेखा एवं तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सारण जिले की दसों विधानसभा सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होगा. जबकि, 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 17 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे, 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी, वहीं 20 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. मतगणना की तिथि 14 नवंबर निर्धारित की गई है.

आदर्श आचार संहिता का सख्त पालन

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही सार्वजनिक स्थलों से 48 घंटे में एवं निजी संपत्तियों से 72 घंटे में सभी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, झंडे एवं वॉल पेंटिंग हटाने होंगे. लाउडस्पीकर का प्रयोग केवल सक्षम पदाधिकारी से अनुमति लेकर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही किया जा सकता है. चुनाव प्रचार के लिए भी नियम तय कर दिए गए हैं. किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, रैली या प्रचार वाहन के लिए कम से कम 48 घंटे पहले कोषांग द्वारा संचालित ‘अकाल विंडो सिस्टम’ से अनुमति लेनी होगी.

प्रत्याशियों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश

चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों की जमानत राशि सामान्य श्रेणी के लिए ₹10,000 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए ₹5,000 निर्धारित की है. प्रत्याशी और दलों को C2 प्रपत्र में विवरण देना होगा और मतदान के 48 घंटे पहले तक प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसका प्रकाशन/प्रसारण अनिवार्य होगा.

मतदाता सहायता के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1950 टोल-फ्री नंबर को वोटर हेल्पलाइन के रूप में स्थापित किया गया है. साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए cVIGIL ऐप की व्यवस्था की गई है, जिसमें दर्ज शिकायतों का 100 मिनट के भीतर समाधान किया जाएगा.

Add

 

सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान केंद्रों की तैयारी

सारण जिला प्रशासन ने चुनाव संचालन के लिए 339 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किए हैं. विधानसभा वार आंकड़ा इस प्रकार है:एकमा – 36, माझी – 34 बनियापुर – 34,तरैया – 37, मढ़ौरा – 33, छपरा – 39, गड़खा – 33,अमनौर – 32, परसा – 33 एवं सोनपुर – 28 जिले में कुल 3510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

विभिन्न विधानसभाओं के लिए डिस्पैच सेंटर भी तय किए गए हैं

एकमा, बनियापुर, छपरा, गरखा – जयप्रकाश विश्वविद्यालय
तरैया, मढ़ौरा, अमनौर – आईटीआई मढ़ौरा, माझी – राजेन्द्र कॉलेज
परसा, सोनपुर – गवर्नमेंट हाई स्कूल, नयागांव

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अब तक 11,384 गिरफ्तारी की जा चुकी है. आर्म्स एक्ट के तहत 313 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 370 कारतूस जब्त किए गए हैं. शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 962 अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. अब तक ₹4 करोड़ से अधिक की शराब व वाहन जब्ती की गई है. 228 संवेदनशील स्थानों की पहचान कर 219 को जिला प्रशासन ने विशेष निगरानी में रखा है. सीमा क्षेत्र व जेलों पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

सोशल मीडिया पर भी नजर

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सतत निगरानी रखी जाएगी. किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, अफवाह या आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव का संकल्प

प्रेस वार्ता में विकास आयुक्त यतेंद्र पाल, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरश: पालन होगा और जिले में चुनाव पूर्णतः निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा.

Loading

81
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़