CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव नगरी मोहल्ला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मकान की चहारदीवारी अचानक भरभराकर गिर गई. जिससे उसमें दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उक्त घर स्थानीय निवासी स्वर्गीय बबन सिंह की बताई गई है. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिव नगरी मोहल्ला निवासी अखिलेश सिंह की 17 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, अमित सिंह की पुत्री खुशबू कुमारी, स्वर्गीय पवन सिंह की 50 वर्षीय पत्नी शिव कुमारी देवी, 21 वर्षीय अंकिता कुमारी तथा सरोज सिंह की पत्नी कुसुम देवी शामिल हैं.
वहीं, इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी. घर के पास भी पानी भरा हुआ था, जिससे दीवार की नींव कमजोर पड़ गई और अचानक भरभराकर गिर गई. वही घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति को खतरे से बाहर बताया. बताया जा रहा है कि मकान काफी पुरानी है और जलजमाव के कारण चहारदीवारी अचानक गिर पड़ी. जिससे यह घटना हुई है.