शराब सेवन के आरोप में एक चौकीदार किया गया निलंबित ; एसएसपी ने की कार्रवाई

शराब सेवन के आरोप में एक चौकीदार किया गया निलंबित ; एसएसपी ने की कार्रवाई

CHHAPRA DESK –  सारण जिला अंतर्गत मांझी थाना के एक चौकीदार का शराब सेवन से संबंधित वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी ने उक्त चौकीदार को निलंबित कर दिया है. बताते चलें कि शराब पीने के वायरल वीडियो के सूचना के बाद उक्त वीडियो की जांच एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा करायी गयी. जांच में यह पुष्टि हुई है कि संबंधित वीडियो एवं फोटो मांझी थाना के (चौकीदार 1/5) ललन मांझी से संबंधित है तथा उक्त वीडियो लगभग छह माह पूर्व का है. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि चौकीदार 1/5 ललन मांझी द्वारा चोरी-छिपे शराब का सेवन किया गया, जो कि बिहार मद्यनिषेध अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है. जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं विभागीय मर्यादा के प्रतिकूल आचरण को परिलक्षित करता है.

इस संदर्भ में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा चौकीदार 1/5 ललन मांझी का तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है एवं 07 दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. एसएसपी ने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा.

Loading

67
Crime E-paper