नामांकन एक्सप्रेस में सवारी के लिए बड़ी पार्टियों ने नहीं घोषित किया उम्मीदवार : कम समय में होगा घमासान

नामांकन एक्सप्रेस में सवारी के लिए बड़ी पार्टियों ने नहीं घोषित किया उम्मीदवार : कम समय में होगा घमासान

CHHAPRA DESK –  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सारण जिला के सभी दसों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रथम चरण के चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के द्वारा आज 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है. सभी प्रत्याशी आज 10 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी सारी प्रक्रियाएं पूरी कर चुका है. लेकिन, आज नामांकन के पहले दिन किसी भी पार्टी का कोई उम्मीदवार या निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा. इस चुनाव में काफी कुछ अटकलें लगाई जा रही है. बड़ी पार्टियां फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

Add

ऐसे में अभी तक ना तो इंडिया गठबंधन और ना ही एनडीए गठबंधन के द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. एक तरफ एनडीए अपना प्रत्याशी चयन करने में सीट बंटवारे को लेकर परेशान है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी आंतरिक खींचतान को लेकर प्रत्याशियों का नाम अभी तक घोषित नहीं कर सका है. वैसे सारण जिला के दसों विधानसभा में छपरा विधानसभा और मांझी विधानसभा विधानसभा हॉट सीट बन चुका है. इन दोनों विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का चयन ही जीत हार को सुनिश्चित करेगा.

 

Loading

81
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति