छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर शराब के नशे में कर्मचारियों का हंगामा ; वीडियो वायरल, जांच के निर्देश

छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर शराब के नशे में कर्मचारियों का हंगामा ; वीडियो वायरल, जांच के निर्देश

CHHAPRA DESK –  छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर स्थित सीटीएस कार्यालय में इन दिनों अनुशासनहीनता और लापरवाही की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है, जब सीटीएस कार्यालय के कुछ कर्मचारी शराब के नशे में धुत्त होकर प्लेटफॉर्म पर हंगामा करते नजर आए. उस दौरान कर्मचारियों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वही वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ कर्मचारी आपस में झगड़ते हुए एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए हाथापाई कर रहे हैं.

यात्रियों और अन्य कर्मचारियों ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया. घटना के बाद रेलवे परिसर में मौजूद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. वहीं भय और असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस संबंध में रेलवे कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं. कई बार सीटीएस के कुछ कर्मचारी शराब के नशे में हंगामा करते हैं. लेकिन, पुलिस और आरपीएफ की मौजूदगी के बावजूद कार्रवाई नहीं होती. इससे अनुशासनहीनता की घटनाएं बढ़ रही हैं.

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी दोनों की ड्यूटी नियमित रूप से होती है. इसके बावजूद प्लेटफॉर्म पर इस तरह की घटनाओं का होना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.

क्या करते हैं जीआरपी प्रभारी

इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़