अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से दो किशोर समेत तीन की मौत ; परिवार में मचा कोहराम

अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से दो किशोर समेत तीन की मौत ; परिवार में मचा कोहराम

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से दो किशोर समेत तीन की मौत हुई है. जिसके बाद उन परिवारों में मातम छाया हुआ है. पहली घटना जिले के मांझी थाना अंतर्गत रनपट्टी गांव से सामने आई है, जहां पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. मृत किशोर स्थानीय थाना अंतर्गत रनपट्टी गांव निवासी चंद्रप्रकाश शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह गांव स्थित पोखर की तरफ गया था जहां पैर फिसलने के कारण वह पोखर में गिर पड़ा और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया. पोखर से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिवार वालों ने रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद:स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Add
जबकि, दूसरी घटना जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलिया रहीमपुर घाट पर रविवार को सरयू नदी में नहाने गए चार दोस्त डूबने लगे. जिसकी खबर से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वही मल्लाहों की मदद से तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन, एक किशोर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वही सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंच गए हैं और लापता किशोर की तलाश में जुटे हुए हैं. लापता किशोर की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ला निवासी वीरेंद्र बैठा के 16 वर्षीय पुत्र यशराज के रूप में हुई है.
परिजनों ने बताया कि यशराज घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद जब उसके दोस्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सभी दोस्त सरयू नदी में नहाने गए थे, जहां यशराज गहरे पानी में डूब गया है. फिलहाल सरयु नदी में शो की तलाश की जा रही है.


वहीं, तीसरी घटना जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां मौजपुर गांव स्थित रेलवे तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृत अधेड़ की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम परसराम के 47 वर्षीय पुत्र अशोक राम के रूप में की गई. बताया जाता है कि वह रेलवे लाइन की तरफ शौच के लिए गए थे, जहां तालाब में गिर पड़े और डूबने से उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

Loading

179
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़