सारण में दो अज्ञात महिला का शव बरामद ; एक नहर बांध से तो दूसरा रेलवे ट्रैक से किया गया बरामद ; क्या है मामला?

सारण में दो अज्ञात महिला का शव बरामद ; एक नहर बांध से तो दूसरा रेलवे ट्रैक से किया गया बरामद ; क्या है मामला?

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से दो अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. दोनों ही महिलाओं की उम्र करीब 30-35 वर्ष बताई जा रही है. पहली घटना जिले के मकेर थाना अंतर्गत बादीचक डीही स्थित शंकर भगवान के मंदिर के समीप गंडकी नदी से बरामद किया गया है. गंडकी नदी में शव होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृत महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है. बताया जाता है कि शव गलने लगा था और चार से पांच दिन पूर्व का बताया जा रहा है.

Add
जबकि, दूसरी घटना छपरा-बलिया रेलखंड के टेकनिवास रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन से नीचे एक महिला का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से वह महिला रेलवे ट्रैक से फेंका गई थी और नीचे गिरकर उसकी मौत हुई होगी. दोनों ही शवों को स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है. वही दोनों ही अज्ञात महिला के विषय में विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी कि उनकी मृत्यु का कारण वास्तव में क्या है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त को लेकर आसपास के गांवों में प्रयास कर रही है.

Loading

77
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़