
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक मासूम बच्ची समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची को विषैले सर्प ने डस लिया जिसके कारण उसे मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान में मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह की 5 वर्षीय पुत्री कृतिका कुमारी बताई गई है. उसकी मौत के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

जबकि दूसरी घटना एकमा थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां, सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत अधेड़ की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के रीठा गांव निवासी चंद्रमा यादव के 45 वर्षीय पुत्र त्रिभुवन यादव के रूप में की गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

![]()

