सारण में 305 लोगों पर CCA की कार्रवाई ; 2230 गुंडे और 1014 दागी के खिलाफ गुंडा परेड का आदेश

सारण में 305 लोगों पर CCA की कार्रवाई ; 2230 गुंडे और 1014 दागी के खिलाफ गुंडा परेड का आदेश

CHHAPRA DESK –  आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए सारण पुलिस ने जिलेभर में आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयां की गई हैं. अभियान के दौरान हुई प्रमुख कार्रवाइयों में 305 व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए धारा 3 के तहत कार्रवाई, 11 व्यक्तियों पर सीसीए धारा 12(2) के तहत कार्रवाई, 19 अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए बीएनएसएस धारा 107 के तहत न्यायालय में प्रस्ताव,

L115 अपराधियों को सीसीए-3 के तहत थानाबदर किया गया. वहीं 2230 गुंडे और 1014 दागी चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा परेड आयोजित कराने के निर्देश शामिल हैं. सारण पुलिस का कहना है कि यह अभियान चुनाव अवधि के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, मतदाताओं में सुरक्षा की भावना बढ़ाने और अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.

 

 

Loading

77
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़