
CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में आज रात्रि एक हादसा होते-होते टल गया और जान-माल की क्षति होने से बच गई. हुआ यूं कि सदर अस्पताल में नाला निर्माण को लेकर मिक्सर सह जेसीबी मशीन कंक्रीट का मसाला बनाकर जा रहा था. उसी बीच मातृ-शिशु अस्पताल एवं पैथोलॉजिकल जांच घर के बीच सड़क के किनारे बने शौचालय के टंकी पर जेसीबी का चक्का चढ गया. जिसके कारण जहां टंकी का स्लैप टूट गया, वहीं जेसीबी का चक्का टंकी के अंदर घुस गया. जिसके कारण मिक्सर सह जेसीबी मशीन पलटने से बच गई. हालांकि चालक ने जेसीबी से कूद कर जान बचा ली. जबकि जांच घर के समीप खड़े लोगों ने भागकर जान बचाई.

अगर जेसीबी पलट जाता तो फिर ओपीडी भवन क्षतिग्रस्त होने के साथ लैब में मौजूद कर्मियों को भी क्षति हो सकती थी. संयोग था कि रात्रि का समय था. नहीं तो जिस जगह पर जेसीबी पलटते-पलटते बची, वहां काफी भीड़ होती है. इस घटना के बाद इमरजेंसी वार्ड के बाहर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मचा रहा. जिसके बाद उस मशीन को निकालने के लिए दूसरा जेसीबी मशीन मंगाया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक उस जेसीबी को निकाला नहीं जा सका है. बताते चलें कि जांच घर के ठीक बाहर सड़क के किनारे ही ओपीडी के शौचालय की टंकी बनी हुई है. जिसका स्लैप जर्जर होने के कारण यह दुर्घटना होते-होते बची है.

![]()

