छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में आर्केस्ट्रा संचालक समेत तीन की मौके पर मौत

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में आर्केस्ट्रा संचालक समेत तीन की मौके पर मौत

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुबह-सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत मौके पर हो गई है. जिसमें एक आर्केस्ट्रा संचालक भी शामिल है. घटना छपरा सिवान मुख्य मार्ग एनएच-531 स्थित माधो बाबा ब्रम्ह स्थान के समीप की है, जहां बाइक और खड़ी ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृतकों में बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी गणेश राय के 20 वर्षीय पुत्र एवं आर्केस्ट्रा संचालक सुरज कुमार राय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी हरेराम साह का 17 वर्षीय पुत्र अरविंद साह एवं रिवीलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी 22 वर्षीय विक्की राय शामिल है.

Add

घटना आज अल सुबह की बताई जाती है. सूचना के बाद घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया है. वही तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस थाने लाई और घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और परिवार वाले रोते-पीटते घटना स्थल पर पहुंचे. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों देर रात्रि बाइक से लौट रहे थे. उसी बीच दाउदपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मस्थान के समीप खड़ी सीमेंट लदी ट्रक में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

Loading

781
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़