
CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हत्या कर एक महिला के शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर फेंके जाने का खुलासा हुआ है. शव को स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित 37 आरडी नहर के पाया संख्या दो के समीप से बरामद किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ किया. वहीं घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. वहीं, मौके पर डीएसपी संजय कुमार सुधांशु और थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने दल के साथ पहुंच मामले की जांच पड़ताल की. जांच के क्रम में फाॅरेसिक टीम को भी बुलाया गया. जहां फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया गया.

हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन शव काफी सड़ा-गला होने और कंकाल दिखाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. मृत महिला की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शव करीब 8-10 दिन पुराना है. महिला की हत्या के बाद शव को सफेद प्लास्टिक के बोरे में भरकर उसे नहर से नीचे फेंका गया था. जो कि पाया संख्या 2 के चबूतरे पर ही था. शहर का पानी थोड़ा कम होने के बाद शव दिखने लगा था,

जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच रेफर किया जा सकता है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कक्ष में ही रखा गया है. मृत महिला के गले में लाल व पीले रंग के मोती का हार था. वहीं शरीर पर लाल रंग की साड़ी व काले रंग का ब्लाउज था.

![]()

