
CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा खास गांव में डेढ वर्षीय मासूम की मौत सर्पदंश से हो गई. मृत बच्चे की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मढौरा खास गांव निवासी राजेश महतो के डेढ वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह घर के समीप रखे गए ईंट के पास एक मेढक को पकड़ रहा था, तभी ईंट में छुपे सांप ने मेंढक पकड़ने के दौरान बच्चे के हाथ में डस लिया. जिसके बाद घर वाले उसे लेकर आनन-फानन में मढौर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई.

जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. बताया जा रहा है कि घर के समीप रखे गए ईंट के पास बच्चा खेलने के क्रम में मेंढक को पकड़ रहा था. उसी बीच ईंट में छुपे सांप ने उसके उंगली को पकड़ लिया और जब तक लोग देखे तब वह ईंट में घुस गया. वहीं बच्चा मूर्छित होकर गिर पड़ा. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि सुमित चार भाई बहनों में तीन बहनों के बाद सबसे छोटा इकलौता भाई था. उसकी मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

![]()

