जुआ खेलने के विवाद में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या ; पटना में उपचार के दौरान हुई मौत

जुआ खेलने के विवाद में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या ; पटना में उपचार के दौरान हुई मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में जुआ खेलने के विवाद में गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना डेरनी थाना क्षेत्र में दीपावली की रात जुआ खेलने के विवाद को लेकर हुई है. जहां फायरिंग में गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति की मौत पटना में उपचार के दौरान आज हो गई. उसकी मौत के बाद परिवार में पर्व-त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव स्थित मठ के समीप दीपावली की रात कुछ व्यक्ति एकत्रित होकर जुआ खेल रहे थे. उसी दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हुई और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी.

 

उसके द्वारा चलाई गई एक गोली स्थानीय निवासी स्व कुलदीप मांझी के पुत्र मुनचुन कुमार के सिर में जा लगी. इस घटना के बाद वह अफरातफरी मच गई और गंभीर रूप से जख्मी मुनचुन को आनन-फानन में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया.जहां, इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया और पर्व-त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई. परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है. बताया जा रहा है कि मुनचुन मजदूरी कर घर परिवार का सहयोग करता था.

उसके बड़े भाई कलकत्ता से घर की मरम्मती के लिए दस हजार रुपए भेजा था, जिसे वह लेकर जुआ खेलने चला गया था. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. एक वर्ष पूर्व पिता का निधन हो चुका है, अब मां मंजू देवी का हाल खराब है. घटना की सूचना मिलते ही डेरनी थाना अध्यक्ष प्रीति कुमारी, सोनपुर सर्किल इंस्पेक्टर और एसडीपीओ सोनपुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. वहीं पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़