CHHAPRA DESK – छठ पूजा को लेकर मिट्टी का चूल्हा बनाए जाने के लिए लोग पोखर, तालाब, नदी तट और रेलवे लाइन के समीप से भी मिट्टी की कटाई करते हैं. यही मिट्टी का कटाई एक पोखर पर जानलेवा बन गया. जब, मिट्टी कटाई के दौरान मिट्टी का अरार गिरने से करीब आधा दर्जन लोग उसमें दब गए. उस दौरान एक महिला की मौत मौके पर हो गई. जबकि, चार-पांच लोगों को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया है. जिसमें मृत महिला के घर की एक महिला गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती है. मृत महिला जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव निवासी रविंद्र महतो की 42 वर्षीय पत्नी माया देवी बताई गई है.

जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पट्टीदार उपेंद्र महतो की पत्नी मीरा देवी बताई गई है. जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं अन्य घायलों का उपचार उपचार निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. सदर अस्पताल में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि वे सभी लोग गांव स्थित पोखर पर चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी कटाई करने गए थे. कुछ लोग पोखर के साइड से मिट्टी कटाई कर रहे थे. उसी बीच कुछ लोग ऊपर खड़े थे और इस बीच मिट्टी का अरार गिरने से करीब आधा दर्जन महिला पुरुष उसमें दब गये और माया देवी की मौत मौके पर हो गई.

![]()

