
CHHAPRA DESK – बिहार विधानसभा चुनाव को ले आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में विशिष्ट शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं उनके उपर विभागीय कार्रवाई का संचालन शुरू कर दिया गया है. इस मामले में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर सरकारी कर्मी निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष दिखें भी. इसका अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह अंचलाधिकारी मशरक द्वारा धर्मन्द्र कुमार विशिष्ट शिक्षक प्राथमिक विद्यालय घोघिया उत्तर टोला अंचल- मशरक सह बी०एल०ओ० के विरुद्ध राजनीतिक पार्टी की जनसभा में भाग लेने से संबंधित विडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ है.

जिसके आधार पर मशरक थाना कांड 1/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र कुमार, विशिष्ट शिक्षक के राजनीतिक पार्टी की जनसभा में शामिल होना या राजनीतिक कार्यकलाप में भाग लेना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है तथा सरकारी सेवक के आचरण के प्रतिकूल है. उनका यह कृत्य सरकारी सेवक के कार्यशैली के अनुरूप नहीं है. उक्त परिपेक्ष्य में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विशिष्ट शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय घोघिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आदेश जारी किया गया है.

![]()

