छठ पर्व पर स्नान करने के दौरान एक बच्ची व किशोर समेत चार की डूबने से मौत ; मातम में बदला छठ पर्व का उत्सव

छठ पर्व पर स्नान करने के दौरान एक बच्ची व किशोर समेत चार की डूबने से मौत ; मातम में बदला छठ पर्व का उत्सव

CHHAPRA DESK –   सारण जिले की अलग-अलग क्षेत्रों में छठ पर्व को लेकर नदी व पोखर में स्नान करने के दौरान डूबने से एक बच्ची एवं एक किशोर समेत कुल चार लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद छठ पर्व की खुशी उन परिवारों में मातम में पसर गई. जिले के मकर थाना अंतर्गत छठ घाट पर स्नान करने के दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के हैजलपुर गांव निवासी मनोज कुमार की 6 वर्षीय पुत्री अनिका कुमारी की मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया. उसे आनन-फानन में पानी से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Add
जबकि, दूसरी घटना जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत टेढ़ा सुभाष टोला से सामने आई है, जहां एक किशोर की डूबने से मौत हुई है. मृत किशोर की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा सुभाष टोला निवासी शैलेंद्र सिंह के 15 वर्षीय पुत्र सुशांत सिंह के रूप में की गई है. उसके मृत्यु का समाचार मिलते ही घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं इसुआपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

जबकि, तीसरी घटना में छठ पर्व को लेकर स्नान करने गए एक युवक की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई. मृत युवक जिले के नयागांव थाना अंतर्गत हासिल गांव निवासी उमेश राय का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छठ पर्व को ले गंगा तट पर काफी भीड़ थी और नीतीश भी नहाने के लिए नदी में छलांग लगाया लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया. जिसके बाद नदी पर मौजूद लोगों ने खोजबीन प्रारंभ की ओर महाजाल की मदद से उसे नदी से बाहर निकल गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. यह देखकर घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


जबकि, चौथी घटना जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि वह बीते दिन से घर से गायब था. उसकी मौत डूबने से बताया जा रहा है. मृत युवक जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर ब्लॉक निवासी स्वर्गीय अरविंद बांसफोड़ का 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. इस घटना की सूचना मिलते हैं घर परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर परिजन रोते-पीटते वहां पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां सभी शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया.

Loading

69
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़