
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरा गांछी स्थित कब्रगाह के समीप घटी, जहां बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी निरज कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार सिंह के रुप मे हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुन्दन बाइक से छठ का प्रसाद पहुंचाने मदनपुर अपने रिश्तेदार के यहां गया था. वापसी के क्रम मे वह धनौरा गांछी स्थित कब्रगाह के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया.

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद मौके परपहुंची डायल 112 की टीम ने उसे दिघवारा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि कुन्दन परिवार में एकलौता लड़का था. उसकी मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है. जबकि, दूसरी घटना डेरनी थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां डेरनी थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव निवासी एक महिला की मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर के स्कूटी में धक्का लगने से हो गई. मृत महिला की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी दीपचंद सिंह की 30 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपनी स्कूटी से लौट रही थी उसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. जिसके कारण गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं छठ पर्व के उत्सव के बीच घर में मातम छा गया. जिसके बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

![]()

