भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवको ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ

भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवको ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ

CHHAPRA DESK –  भारत स्काउट और गाइड सारण के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज के नेतृत्व में शहर के राजेंद्र सरोवर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नागरिकों में मतदान के अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूकता फैलाना है. इस अवसर पर जिला प्रशिक्षक सोनू कुमार, सीनियर स्काउट हार्दिक कुमार, गाइड राधा रानी, खुशी, अमृता, रौशन हबीबा, मेनका, स्काउट प्रिंस, राजा, सुजीत, हर्षित सहित लगभग 50 स्काउट एवं गाइड उपस्थित रहे.


सभी ने “शत-प्रतिशत मतदान” का संकल्प लेते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का निश्चय किया. उस दौरान जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा युवा वर्ग को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. हर एक वोट न केवल अधिकार है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करने वाली शक्ति है. स्काउट और गाइड सदैव समाज को जागरूक एवं प्रेरित करने में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे. कार्यक्रम के अंत में स्काउट और गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए और सभी ने मतदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए.

Loading

82
E-paper Social