डूबने से किशोरी की तो सड़क दुर्घटना में वृद्ध की हुई मौत ; घर-परिवार में मचा कोहराम

डूबने से किशोरी की तो सड़क दुर्घटना में वृद्ध की हुई मौत ; घर-परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोरी समेत दो की मौत हुई है. किशोरी की मौत जहां डूबने से हुई है. वहीं वृद्ध को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया है. मृत किशोरी जिले के मढौरा थाना क्षेत्र निवासी संजय राय की 17 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी बताई गई है, जो की छठ के दिन नदी घाट पर डूब गई थी आज उसका शव जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत नदी तट से बरामद किया गया है पहचान के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि रूबी अपने नौनिहाल भेल्दी थाना क्षेत्र में गई थी, जहां छठ के दिन स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गई थी.

जबकि दूसरी घटना में जिले के गौरा थाना अंतर्गत सिसवा गांव के समीप तेज गति से जा रहे ट्रक ने एक वृद्ध को कुचल दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां परिवार वालों ने बताया कि वह घर के सभी सड़क पार कर रहे थे, उसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. वही दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़