
CHHAPRA / BHOJPUR DESK – हरियाणा का आशुतोष अपने ससुराल भोजपुर आया था, जहां गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तेज धार में बह गया. जिसके बाद उसका शव सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत गंगा नदी से बरामद किया गया. इस सूचना के बाद उसके घर वाले रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया. मृत युवक हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिला अंतर्गत गदही फरीदाबाद थाना क्षेत्र निवासी दरोगा सिंह का 25 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार सिंह बताया गया है. बता दें कि एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी भोजपुर जिला के खवासपुर थाना अंतर्गत नयका टोला खवासपुर गांव निवासी हिमांशी कुमारी से हुई थी.

बीते दिनों हिमांशी अपनी मां के श्राद्ध कर्म को लेकर पति संग अपने घर भोजपुर पहुंची थी. जहां, स्नान करने के क्रम में उसके पति नदी की तेज धारा में बह गए और डूब कर मौत हो गई. उनका शव रिविलगंज थाना अंतर्गत गंगा नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. इस संबंध में मृतक की पत्नी हिमांशी के द्वारा सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाना के समक्ष दिए गए अपने फर्द बयान में बताया गया है कि वह अपनी मां के श्राद्ध कर्म में घर आई थी. उसी क्रम में गंगा स्नान के दौरान उसके पति नदी की तेज धार में बह गए और डूब कर उनकी मौत हुई है.

![]()

