व्यवसायी से लाठी-डंडे व रॉड से मारपीट कर ₹20 हजार रुपये छीनने का आरोप ; जांच में जुटी पुलिस

व्यवसायी से लाठी-डंडे व रॉड से मारपीट कर ₹20 हजार रुपये छीनने का आरोप ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर गांव में एक व्यवसायी से लाठी-डंडे व रॉड से मारपीट कर ₹20 हजार रुपये छीनने का मामला सामने आया है. जख्मी गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी सुखदेव साह के पुत्र दसई साह बताये गये हैं. इस संबंध में उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि वह गड़खा बाजार से काम करके घर लौट रहे थे, उसी दौरान अख्तियारपुर गांव में अचानक संतोष महतो, नुनु महतो, मदन महतो, श्रवण महतो, छोटन कुमार और सरोज कुमार सहित कई लोगों ने उन्हें घेर लिया. जिसके बाद उन्होंने लोहे के रॉड और डंडे से मारपीट करने लगे. संतोष महतो ने लोहे के रॉड से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया. वहीं छोटन कुमार के वार से उनका हाथ टूट गया तथा दोनों पैरों पर किए गए हमले से पैर भी टूट गया.

वहीं उनकी जेब में दुकान की बिक्री के 20 हजार रुपये सरोज कुमार और संतोष महतो द्वारा छीन लिया गया. हमले की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और परिवार के लोग पहुंचे, जिन पर भी आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की. पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी द्वारा फोन करने की कोशिश पर आरोपियों ने मोबाइल भी छीन लिया गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. पीड़ित ने सभी आरोपियों पर हमला, लूट और घर में घुसकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. घटना पूर्व की विवाद में होने की चर्चा सामने आई है. वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़