
CHHAPRA DESK – छपरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आज जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय वेश्म में विभिन्न संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. ट्रैफिक के दृष्टिकोण से शहर को अलग अलग 4 जोन में बांटकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. श्यामचक, दरोगाराय चौक, थाना चौक, मेथवलिया चौक, साढा ढाला, नेवाजी टोला, मठिया मोड़, भिखारी ठाकुर चौक, साहेबगंज, थाना चौक को अलग अलग ट्रैफिक जोन के रूप में चिन्हित करने को कहा गया है. प्रत्येक ट्रैफिक जोन में सुगम यातायात में बाधक बिंदुओं की पहचान कर उसके तात्कालिक एवं दीर्घकालिक निदान हेतु अलग अलग कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

इसके लिये नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर , पुलिस उपाधीक्षक सदर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को शामिल कर एक टीम बनाई गई जो ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिये अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन उपायों को लेकर कार्ययोजना तैयार कर इसका क्रियान्वयन करेगी. ट्रैफिक नियंत्रण के दृष्टिकोण से चिन्हित सभी महत्वपूर्ण पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया. ई-रिक्शा के नियंत्रित परिचालन हेतु पूर्व में विभिन्न रूट पर सर्वे कराया गया था. विभिन्न रुट में आवशयकता एवं क्षमता के अनुरूप ई-रिक्शा की संख्या का निर्धारण किया जायेगा.

ई-रिक्शा संचालकों से अलग अलग सभी रूट के लिये उनकी प्राथमिकता ली जायेगी. एक रूट के लिये निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी द्वारा चयन किया जायेगा. ई-रिक्शा की पार्किंग के लिये स्थल चिन्हित कर इसकी मार्किंग करने हेतु भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया. ट्रैफिक को सुगम बनाये रखने के लिये शहर के विभिन्न मार्गों के “राइट ऑफ वे (ROW)” की मापी के आधार पर अतिक्रमण चिन्हित किया गया है. सभी चिन्हित अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने का निर्देश अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं नगर आयुक्त को दिया गया. नगर निगम क्षेत्र में वेंडिंग जोन हेतु चिन्हित किये गये स्थलों को विकसित करने हेतु नगर आयुक्त को अविलंब कार्रवाई करने को कहा गया. जिला में चिन्हित किये गये विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरा लगाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया.

![]()

