CHHAPRA DESK – 35वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 27 -30 नवम्बर के बीच किया जाना है. उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने किए बिहार टीम के 20 सदस्यीय बालिका टीम का प्रशिक्षण छपरा ज़िला के सेंट जोसफ़ एकेडमी में चल रहा है. उक्त प्रशिक्षण में बिहार के 20 प्रतिभावान खिलाड़ी, सीनियर कोच हिमांशु कुमार, ऋषिकेश कुमार और इन्दु कुमारी के मार्गदर्शन में कबड्डी के कौशल को सीख रहे है. इस बात की जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दी है. बताते चले कैम्प का विधिवत उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभापति कुमार विजय सिंह व एन आई एस कोच भावेश कुमार, सारण ज़िला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ देव कुमार सिंह, डॉ रामकुमार सिंह, रामबाबू पांडेय, नीरज तिवारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया.

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुमार विजय सिंह ने कहा की पिछली बार नेशनल चैम्पियनशिप में मामूली अंतर से बिहार टीम मेडल टैली से बाहर हो गई उस अंतर को दूर करने के उद्देश्य से इस बार कैम्प लगाया गया है. उन्होंने खिलाड़ियो से अच्छे खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने कहा कि आपके तमाम सुविधाओं का ध्यान बिहार राज्य कबड्डी संघ करेगा. सभी खिलाड़ियों के आवासन एवम् भोजन की व्यवस्था सेंट जोसफ़ एकेडमी में डॉ देव कुमार सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है. खिलाड़ियों ने आवासनऔर भोजन को लेकर संतुष्टि जताई और कहा कि कैंप में रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था है और कोच के द्वारा अच्छा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हम बालिकाएं ज़रूर प्रयास करेंगी की बिहार टीम नेशनल चैंपियनशिप में मेडल टैली में स्थान प्राप्त कर सके.

![]()

