CHHAPRA DESK – सारण के कुख्यात अपराधी की झारखंड के झरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना दिनदहाड़े कतरास मोड़ के पास घटी है, जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी है. मृत कुख्यात अपराधी सारण जिला के मकेर प्रखंड के फुलवरिया गांव निवासी सुनील राय का पुत्र प्रेम यादव बताया गया है. वह सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी राहुल पांडेय व सूरजकांत पांडेय के हत्याकांड में वांछित था और डेढ़ माह से झरिया में छिपा था. पुलिस इसे गैंगवार का हिस्सा मानकर जांच कर रही है. झरिया में दिनदहाड़े उसकी हत्या की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई है.

दशहरा के दिन छपरा में हुए डबल मर्डर का आरोपी है प्रेम यादव
सारण जिला के भेल्दी थाना अंतर्गत जलालपुर चौक पर बीते 2 अक्टूबर दशहरा के दिन बेखौफ अपराधियों ने दनादन फायरिंग कर दो युवकों को गोली मारी गई थी. जिसमें एक की मौत अस्पताल पहुंचने के दौरान हो गई थी. जबकि दूसरे की मौत पटना में हुई थी. मृत युवक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाह गांव निवासी विनोद पांडे का 30 वर्षीय पुत्र राहुल पांडे एवं सुधांशु पांडे का 17 वर्षीय पुत्र सूरज पांडे बताये गये है. इस घटना के संबंध में बताया गया था कि कि स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर चौक पर राहुल के सिर में गोली मारी गई थी. वहीं उस दौरान सूरज पांडे के सीने में गोली मारी गई थी.

राहुल की तरह प्रेम के सिर में भी फिल्मी स्टाइल में मारी गई गोली
बता दें कि अपराधियों ने राहुल के ललाट पर बीचों-बीच फिल्मी स्टाइल में गोली मारी थी और गोली उसके सिर को छेदती हुई निकल गई थी. जिसके बाद से प्रेम यादव का नाम उस डबल मर्डर में सामने आया और वह फरार होने के बाद झारखंड के झरिया में डेढ़ महीने से छुपकर रह रहा था. जहां, आज दिनदहाड़े उसके भी सिर में बीचो-बीच गोली मारकर हत्या की गई है. अब पुलिस इस घटना को गैंगवार मानकर जांच कर रही है.

![]()

