
CHHAPRA DESK – अगर आप आप ग्रेजुएशन किए हैं या नहीं भी किए हैं तो मैट्रिक तक के क्वालिफिकेशन पर भी आपको गुजरात में नौकरी मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर सारण जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा 25 नवंबर को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय बाजार समिति, छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस इस नियोजन कैम्प में Pushpa Enterprises द्वारा मशीन ऑपरेटर /CNC/VMC ऑपरेटर/quality Inspector के रिक्त 100 एवं हेल्पर के 50 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच अनुमान्य होगा. ऑपरेटर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 16500 -21000 रुपये (8hrs) मिलेगा तथा कार्यक्षेत्र सानंद, गुजरात होगा. जबकि हेल्पर पद के लिए वेतन-18000-21000 रुपये (12hrs) एवं जॉब लोकेशन सानंद, गुजरात होगा. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे.

नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. वैसे नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.

![]()

