घर में शादी-विवाह के गीत मांगुर के बीच करंट लगने से किशोर की मौत ; परिवार वालों ने लगाया आरोप

घर में शादी-विवाह के गीत मांगुर के बीच करंट लगने से किशोर की मौत ; परिवार वालों ने लगाया आरोप

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत नौतन गांव में शादी-विवाह के गीत मांगुर के बीच करंट लगने से किशोर की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई. मृत किशोर की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास, देवरिया गांव निवासी सुरेश महतो के 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई. जो कि शादी समारोह में अपनी मौसी के घर मढौरा थाना अंतर्गत नौतन गांव गया था. हालांकि अचेत अवस्था में उसके परिवार वाले उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा मनीष को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं उस दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मनीष मौसेरी बहन की शादी में मढौरा थाना क्षेत्र के नौतन गांव अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था, जहां आज घर में गीत-मांगुर का कार्यक्रम चल रहा था.

Add

उसी बीच मनीष को करंट का तेज झटका लगा और वह अचेत हो गया. जिसके बाद वे लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सक द्वारा उसे मृत् घोषित कर दिया गया. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि उनका पड़ोसी के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है. घर में गीत-मांगुर को लेकर जगह-जगह तार खींचा हुआ है. इस बीच पड़ोसी के द्वारा मनीष को कटे तार में सटा दिया गया. जिसके कारण ही उसकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वाले किशोर के शव को लेकर मढ़ौरा चले गए. पीड़ित परिवार वालों के द्वारा बताया गया कि वे लोग प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ही पोस्टमार्टम कराएंगे. फिलहाल समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़