64 भूमिहीन विद्यालयों के लिये जमीन चिन्हित कराने को ले डीएम ने सभी बीईओ को अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने का दिया निर्देश

64 भूमिहीन विद्यालयों के लिये जमीन चिन्हित कराने को ले डीएम ने सभी बीईओ को अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने का दिया निर्देश

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने आज शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वर्त्तमान में जिला में 64 भूमिहीन विद्यालय हैं. जिलाधिकारी ने इन सभी विद्यालयों के लिये प्राथमिकता से भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। इसके लिये सभी बीईओ को अंचल में जाकर अंचलाधिकारी / राजस्व कर्मचारी से समन्वय स्थापित उपयुक्त भूमि चिन्हित कराने का निर्देश दिया गया. भवनहीन विद्यालय जो अन्य निकटतम विद्यालयों से टैग किये गये हैं, जहां दूरी कम है वहाँ अगर संबंधित विद्यालय में अतिरिक्त जगह उपलब्ध है, तो उसी विद्यालय में टैग किये गये विद्यालय के लिये अलग भवन के निर्माण हेतु कार्रवाई की जायेगी. सभी बीईओ को प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया.

डीपीओ भी निरंतर केजीबीवी का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे तथा विद्यालय का व्यवस्थित तरीके से संचालन सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक प्रखंड में कुछ विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जिला में 40-50 विद्यालयों को चिन्हित करने को कहा गया. इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से, जिन विषयों के शिक्षक नहीं होंगे, संबंधित विषय की कक्षा का संचालन किया जायेगा। ऐसे विषयों का ऑनलाइन क्लास ‘सारण-गुरु’ के माध्यम से संचालित कराया जायेगा. जिला के सभी विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराया गया है.

प्रत्येक हाई स्कूल में 3-3 टैब तथा प्राथमिक/मध्य विद्यालयों में 2-2 टैब दिया गया है. सभी टैब को एक्टिव कराने का निदेश दिया गया. शिक्षकों के वेतन, पेंशन एवं सेवांत लाभ का भुगतान निर्धारित समय पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति के मामलों में 30 दिनों के अंतर्गत पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया. विभागीय कर्मियों / शिक्षकों में प्रोन्नति के सभी योग्य मामलों में ससमय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

81
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़