
CHHAPRA DESK – सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौती गांव स्थित पोखर में डूबने से भाई बहन समेत तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और परिजन का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया. मृत बच्चों की पहचान शिवप्रसन्न यादव की 5 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी, मनोज मांझी का 4 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार एवं सरोज मांझी की तीन वर्षीय पुत्री तन्या कुमारी के रूप में हुई है. उज्ज्वल और तन्या चचेरे भाई-बहन थे. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे पोखरा में मछली देखने, खेलने या नहाने गए थे और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए.

हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को तुरंत पोखर से निकालकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ इरफान अहमद ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना बीएचएम वाहिद अख्तर ने एकमा थाना व अंचलाधिकारी को दी. पुलिस ने परिजनों से बयान लेने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा. जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया जारी है. अंचलाधिकारी अमलेश कुमार ने मृतक परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और बताया कि सरकार द्वारा आपदा सहायता मद से प्रत्येक परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. बच्चे गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ते थे. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है और ग्रामीणों की आंखें नम हैं.

![]()

