
CHHAPRA DESK – 19वीं नेशनल जंबूरी लखनऊ (उतरप्रदेश) में भाग लेने के लिए सारण जिला की भारत स्काउट और गाइड की टीम छपरा जंक्शन से रवाना हुई. राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी प्रतिभागियों में उत्साह और जोश देखने को मिला. सारण टीम को हरी झंडी जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह एवम सीपीएस के प्रबंधक डॉ० विकास सिंह के द्वारा दिखाया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एसएसजी पब्लिक स्कूल के निदेशक, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज, स्काउट मास्टर प्रमोद कुमार सिंह, प्रशिक्षक प्रणव, गाइड कैप्टेन कल्पना, मंजू मानस महजूद रही.

उस दौरान अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं सारण और बिहार का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं. टीम के प्रस्थान के समय अभिभावकों और स्काउट-गाइड सदस्यों की उपस्थिति से स्टेशन परिसर उत्साहपूर्ण माहौल में बदल गया. राष्ट्रीय जंबूरी में जिले की टीम प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक सेवा तथा कैंप जीवन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेगी. जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा कि सारण के स्काउट और गाइड प्रतिभाशाली हैं और इस बार जंबूरी में जिले की उपलब्धियां ऐतिहासिक रहेंगी.

![]()

