
SIWAN DESK – बिहार के सिवान जिला अंतर्गत धनौती ओपी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देर संध्या बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और वह भी थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी 20 वर्षीय गुड्डू कुमार बताया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है. मृतक की बहन ने बताया, ‘सुबह पीड़िया दहवाने गांव के ही एक नदी किनारे गई थी. उसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने मेरे साथ छेड़खानी का प्रयास किया.

जब मैंने विरोध किया तब आरोपितों ने मेरे नाक पर किसी भारी सामान से हमला कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मैंने तुरंत अपने भाई गुड्डू कुमार को दी. जिसके बाद मेरा भाई गुड्डू न्याय की मांग लेकर धनौती ओपी थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराया. जैसे ही मेरा भाई शिकायत देकर थाना से बाहर निकला, थाना से करीब 10 कदम की दूरी पर ही आरोपित युवकों ने मेरे भाई गुड्डू पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में वहां मौजूद लोगों ने उसे तत्काल सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में ही रास्ते में गुड्डू की मौत हो गई. सदर अस्पताल परिसर में शव पहुंचते ही परिवार के परिजन रोने लगे.

नामजद आरोपी गिरफ्तार
धनौती OP थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना बेहद दुखद और संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि युवक ने शिकायत दर्ज कर बाहर कदम ही रखा था कि उसके घर के पास ही उस पर हमला कर दिया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके दिए बयान के आधार पर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है. वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

![]()

