
CHHAPRA DESK – आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर तारीक अहमद आज जांच के लिए छपरा जंक्शन पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले नव-निर्मित आरपीएफ बैरक नंबर चार का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने बैरक परिसर का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी ली. इसी क्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरपीएफ पोस्ट तथा सीआईबी कार्यालय की भी जांच की. वही सभी अभिलेखों, रजिस्टरों और लंबित मामलों की गहन जांच करते हुए उन्होंने शीघ्र व निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए. सुरक्षा अधिकारी के रूप में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियों और वर्तमान चुनौतियों पर भी चर्चा की गई.

वही बैरक में सुरक्षा सम्मेलन में पुलिस कर्मियों से संवाद किया. उनकी समस्याओं और शिकायतों को विस्तार से सुना तथा उनके समाधान के लिए कमांडेंट एस रामाकृष्णन को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की भलाई और मनोबल बढ़ाना ही सुरक्षित रेलवे की नींव है. वही उन्होंने बीते दीपावली व छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति की सराहना की. वही उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक को आरपीएफ के कार्यों में शामिल कर सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा. इस दौरान जवानों को नई तकनीकों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई. इस दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार, आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव, सीआईबी प्रभारी संजय मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे.

![]()

