भूमि विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या ; मचा कोहराम

भूमि विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या ; मचा कोहराम

SARAN DESK –  सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी मठिया गांव निवासी स्वर्गीय गगन देव राय के 97 वर्षीय पुत्र रामाशीष राय के रूप में की गई है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है और सोये अवस्था में ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है. इस घटना की जानकारी परिवार वालों को भी सुबह तब हुई जब वे लोग जगे.

Add

हालांकि रात्रि में ही गोली चलने की आवाज के बाद परिवार वाले जगे थे, लेकिन बरामदे में पट्टीदारों को देख वे लोग कुछ नहीं समझ पाए और सो गए. सुबह जब उनको चाय देने गये तो देखा कि वह बिस्तर पर लहु-लुहान मृत पड़े हुए हैं. इस हत्या का आरोप पट्टीदारों पर ही लगाया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस मामले की छानबीन प्रारंभ की. वही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

जमीन का बटवारा हुआ था पर पट्टीदारों को थी दिक्कत

मृतक के पुत्र बाहर रहते हैं और वह अपने नाती को अपने साथ रखे हुए हैं. वहीं उनकी और जमीन जायदाद की देखभाल करता है. जो कि पट्टीदारों को नागवार गुजर रहा है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन का बंटवारा भी हो चुका था. लेकिन यह बात पट्टीदारों को पच नहीं रहा था. जिसको लेकर आए दिन झगड़ा भी हुआ करता था. बीते दिन भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और वह अपने बरामदे में जाकर सो गए थे. लेकिन, रात में अचानक गोली की आवाज चली और उनका नाती राजू जब उठकर बरामदे में देखा तो उसके पट्टीदार उधर नजर आए. लेकिन वह यह नहीं समझ पाया कि उसके नाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. क्योंकि सभी पट्टीदारों का घर एक ही कैंपस में है और आंगन सम्मिलित है.

 

मौके पर पहुंची एफएसएल टीम

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही जांच के क्रम में एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. जहां घटनास्थल से टीम के द्वारा सैंपल कलेक्ट किया गया है. फिलहाल जांच जारी है. वहीं समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

Loading

111
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़