पारिवारिक विवाद में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी ; ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

पारिवारिक विवाद में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी ; ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

 

SARAN DESK –  सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारर गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगा खुदकुशी कर लिया. इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. सूचना के बाद उसके मायके वाले वैशाली जिला के भगवानपुर से छपरा पहुंचे, जहां उनकी शिकायत के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला परसा थाना क्षेत्र के मारर गांव निवासी संतोष सिंह की पत्नी सुमन कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में मृत महिला के मायके वालों ने बताया कि सुमन की शादी परसा थाना क्षेत्र के मारर गांव निवासी संतोष सिंह के साथ

 

बीते वर्ष 24 नवंबर को हिंदू रीति-रिवाज और दान-दहेज से की गई थी. शादी के कुछ दिन बाद उनके बीच लड़ाई झगड़ा होने लगे थे. अब उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है या ससुराल वाले उसे फंदे पर लटकाकर फरार हो गए हैं, यह जांच का विषय है. वही अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है. जिससे खुलासा होगा कि महिला के द्वारा फांसी लगा खुदकुशी किया गया था या ससुराल वाले फंदा लगाकर उसकी हत्या किए हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

179
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़