SARAN / VAISHALI – वैशाली जिले की दो बेटी की शादी सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई और एक वर्ष भी नहीं बीते की दोनों नव विवाहिता की ससुराल में ही संदिग्ध मौत हो गई. मौत का कारण गले में फंदा लगना बताया जा रहा है. इस घटना के बाद उनके मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. दोनों नवविवाहिता दो महीने और चार महीने की गर्भवती बताई गई है. पहली घटना में जिला के तरैया थाना क्षेत्र के गवंद्री गांव से सामने आई है. जहां, गुरुवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मौत का कारण फांसी लगना बताया जा रहा है. वहीं मायके वालों ने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है. मृत नवविवाहिता तरैया थाना क्षेत्र के गवंद्री गांव निवासी मुकेश महतो की 23 वर्षीय पत्नी कविता कुमारी उर्फ काजल बताई गई है.

घटना के संबंध में मृतका के चचेरे भाई, वैशाली जिले के एकहरा गुमटी गांव निवासी मिथिलेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन काजल की शादी मई 2025 में गोरख महतो के पुत्र मुकेश महतो से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. मृतका की मां मंजू देवी का कहना है कि विवाह के समय सामर्थ्य अनुसार उपहार स्वरूप दान-दहेज दिया गया था. लेकिन, शादी के बाद से ही तीन लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग काजल को लगातार प्रताड़ित करते थे. आरोप है कि शादी के छह माह बाद सास, ससुर और तीन ननदों ने मिलकर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है.

वहीं मां ने यह भी बताया कि काजल दो माह की गर्भवती थी. घटना की सूचना पर मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और तरैया थाना पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव बरामद को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. इस घटना के बाद आरोपित ससुराल पक्ष के अधिकांश सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए, जबकि मृतका की सास प्रभावती देवी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरी घटना परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारर गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगा खुदकुशी कर लिया. इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. सूचना के बाद उसके मायके वाले वैशाली जिला के भगवानपुर से छपरा पहुंचे, जहां उनकी शिकायत के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला परसा थाना क्षेत्र के मारर गांव निवासी संतोष सिंह की पत्नी सुमन कुमारी बताई गई है. जो कि 4 महीने की गर्भवती बताई गई है. घटना के संबंध में मृत महिला के मायके वालों ने बताया कि सुमन की शादी परसा थाना क्षेत्र के मारर गांव निवासी संतोष सिंह के साथ बीते वर्ष 24 नवंबर को हिंदू रीति-रिवाज और दान-दहेज से की गई थी. शादी के कुछ दिन बाद उनके बीच लड़ाई झगड़ा होने लगे थे. अब उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है या ससुराल वाले उसे फंदे पर लटकाकर फरार हो गए हैं, यह जांच का विषय है.

![]()

