
CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर प्रखंड में भोजपुरी साहित्य और संस्कृति का सबसे बड़ा समागम शुरू होने जा रहा है. 29वां अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन इस बार अमनौर हाई स्कूल के खेल मैदान में 29 और 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में कई नामचीन साहित्यकार, कलाकार और राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं. आयोजन समिति के अनुसार 28 नवंबर की शाम पांच बजे से कवि सम्मेलन के साथ इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक अंदाज में किया जाएगा. 29 नवंबर को सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे. उनके साथ मंत्री नितिन नवीन और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी भी मंच पर मौजूद रहेंगे और भोजपुरी साहित्य व संस्कृति पर अपने विचार रखेंगे.

दूसरे दिन यानी 30 नवंबर को बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह और पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. इसी दिन दोपहर 2:45 से 4:45 बजे तक विशेष धोबिया नृत्य का पारंपरिक मंचन भी किया जाएगा, जो लोगों के लिए खास आकर्षण रहेगा.
सम्मेलन में भोजपुरी लोक-संस्कृति से जुड़े कई चर्चित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. मशहूर लोक गायिका कल्पना, गायक मनीष श्रीवास्तव, आलोक पांडे, और लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. अमनौर में होने वाला यह दो दिवसीय कार्यक्रम न सिर्फ भोजपुरी साहित्य, बल्कि पूरी लोक-संस्कृति को नई पहचान देने वाला साबित होगा.

![]()

