
CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारी बसंत गांव निवासी गंभीर से जख्मी अधेड़ की मौत आज उपचार के दौरान हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत अधेड़ जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत गांव निवासी स्वर्गीय अशर्फी राम का 42 वर्षीय पुत्र हरि किशोर राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व अवतार नगर थाना अंतर्गत रामगढ़ा गांव में मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी किया गया था. जिसके बाद स्थानीय अस्पताल से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था.

वहां भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया था. उसी क्रम में उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी
![]()

