राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ की बैठक

CHHAPRA DESK –  छपरा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने अपने सभागार में दिनांक 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ बैठक किया. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में सुलहनीय वादों के निष्पादन के संबंध में चर्चा की गई. अध्यक्ष के द्वारा सभी प्रकार के अपराधिक सुलहनीय वाद, खनन संबंधित सुलहनीय मामले, माप तौल संबंधित वाद, वन विभाग से संबंधित सुलहनीय मामले, N.I.एक्ट से संबंधित वादों को विशेष रूप से चिन्हित करने के संबंध में निर्देशित किया गया.

Add

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ब्रजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि चिन्हित कुल 7500 वादों में से लगभग 4900 वादों में पक्षकारों को नोटिस संबंधित थाना के माध्यम से भेजा जा चुका है एवं शेष चिन्हित वादों में शीघ्रता से नोटिस तैयार कर भेजे जाने का निर्देश दिया गया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी न्यायिक पदाधिकारीगण नोटिस के आधार पर उपस्थित हुए. पक्षकारों से संबंधित मामलों में प्री-सीटिंग कर अधिक से अधिक संख्या में सुलहनीय वादों को निष्पादन हेतु तैयार करावे. बैठक में स्वाति सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित रहे.

Loading

79
E-paper