
CHHAPRA DESK – सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलपुरा गांव स्थित अंधरी बागीचा में एक युवक का शव गमछा के सहारे आम के पेड़ से लटकते हुए पाया गया. यह देखकर गांव में सनसनी फैल गई. जिसके बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये. वहीं सूचना के बाद डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान हेतु 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृत युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. घटना की सूचना पर डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की.

वहीं शव की पहचान को लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराई गई लेकिन पहचान नहीं पाई है. जिसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर सबूत एकत्रित करने हेतु मुजफ्फरपुर से एस एफ एल की टीम बुलाई और टीम ने जांच प्रारंभ की . समाचार प्रेषण तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसको लेकर गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि युवक के द्वारा आम के पेड़ पर चढ़कर खुद से गमछे के सहारे फांसी लगाई गई होगी.

![]()

