
CHHAPRA DESK – 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई. बैठक में बताया गया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में 657597 घरों को आच्छादित करते हुए 5 वर्ष तक के 576914 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण को ले 1481 टीम घर-घर जाकर बच्चों को प्रतिरक्षित करेगी. इसके लिए 252 ट्रांजिट टीम एवं 36 मोबाइल टीम कार्य करेगी, जो रेलवे स्टेशन बस स्टैंड एवं महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर बच्चों को प्रतिरक्षित करेगी. टीकाकरण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 543 सुपरवाइजर लगाएं गए हैं. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तर पर दिनांक 4 एवं 5 दिसंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया.

टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान महादलित टोले एवं वैसे टोले, यहां जागरूकता एवं आच्छादन कम है, वहां विशेष पर्यवेक्षण करते हुए 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया. डीपीएम जीविका को जीविका समूह की दीदियों के माध्यम से अपने क्षेत्र में पोलियो अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. अभियान के दौरान स्वास्थ्य एवं बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी के माध्यम से 5% घरों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक दिन कार्यक्रम की समीक्षा संध्या समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर करने का निर्देश दिया गया.

![]()

