41वीं बिहार कलाश्री सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये पत्रकार, चिकित्सक कलाकार, साहित्यकार व समाजसेवी

41वीं बिहार कलाश्री सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये पत्रकार, चिकित्सक कलाकार, साहित्यकार व समाजसेवी

 

PATNA DESK –  बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद एवं बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय राजमहल रिजॉर्ट सभागार, भागवत नगर में 41वीं बिहार कलाश्री/पत्रकार श्री/रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. गव्य विशेषज्ञ स्वर्गीय यमुना चौधरी की पुण्यतिथि पर इस सम्मान से पत्रकार साहित्यकार एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अजय यादव ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण मोहन दास, विशिष्ट अतिथि मैथिली नाटक अभिनेत्री आशा चौधरी ने उपस्थित होकर समारोह को संबोधित किया. अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एव कला प्रेमी विश्वमोहन चौधरी संत ने किया.

Add

अतिथियों के हाथों बिहार कलाश्री मिथिला चित्रकला में प्रतीक प्रभाकर, कथक नृत्य में सन्कृति कश्यप, गायन विद्या में स्वस्तिका कश्यप, शास्त्रीय गायन में सिमी माला, चित्रकला में शिल्पा कुमारी, लोकगीत गायन में सुरेंद्र प्रसाद यादव, वादन विधा में सुरेंद्र प्रसाद एवं धीरेंद्र पांडे को दिया गया. वहीं बिहार पत्रकारश्री अवार्ड से योगेश कुमार शुक्ला ‘योगी’, डॉक्टर सत्यार्थ गांधी, केके सहगल एवं सुनील कुमार ‘हलचल न्यूज़’ को सम्मानित किया गया. वहीं बिहार चिकित्सा रत्न डॉक्टर संजीव कुमार सुमन, मैथिली नाटक अभिनय में आशा चौधरी,

कथक नृत्य में दिव्या दास, योग और एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट डॉक्टर मोनालिसा, मिथिला लोक चित्रकला में अर्चना कुमारी को सम्मान स्वरूप ट्रॉफी, शॉल एवं सम्मान पत्र दिया गया. कार्यक्रम संयोजक आलोक चोपड़ा के नेतृत्व में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें मनीता पाठक, अरुण कुमार गौतम, संस्कृति, स्वस्तिका, सिम्मी माला, संगीता सुप्रिया, एकता झा, कवि पृथ्वीराज देर शाम तक दर्शकों का मनोरंजन किये.


समारोह के अंत में रवि रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Loading

75
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़