CHHAPRA DESK – राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने आज छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का विस्तार से निरिक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दवा काउंटर, जांच घर, एम एंड सीएच (मदर एंड चाइल्ड हेल्थ) भवन और अन्य विभागों का विशेष निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने दवा काउंटर पर जाकर दवाओं की उपलब्धता तथा वितरण व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं उन्होंने निर्देश दिया कि मरीज को ज्यादा से ज्यादा दवा मुहैया कराई जाए जिससे कि दवा एक्सपायर ना हो.इसके बाद जांच केंद्र पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की.

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सदर अस्पताल की सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में लैब की क्षमता और क्वालिटी को और मजबूत किया जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर जांच सुविधाएं मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल को आईपीएच सी (इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड) के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, जिससे यहां मिलने वाली सेवाओ की गुणवत्ता और बढ़ेगी.

एम एंड सीएच भवन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मातृ एवं शिशु देखभाल से संबंधित व्यवस्थाओं को और अधिक सुचारू बनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नवजात शिशु देखभाल एमएनसीयू की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिससे अन्य प्रखंडों से आने वाले बच्चों का भी बेहतर इलाज हो सके.वही उन्होंने कहा कि मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं की सूची को विस्तृत किया जा रहा है और मौजूदा समय में 384 प्रकार की दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं. उन्होंने एसएनसीयू में 25 से 50 बेड तक की व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी.

इसके अतिरिक्त ऑर्थोपेडिक विभाग को भी अपडेट किया जाएगा ताकि यहां सर्जरी की सुविधा और बेहतर हो सके.
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. आर.एन. तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार तथा अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद लिपिक बंटी रजक सहित अन्य उपस्थित थे.वही उन्होंने टीबी के प्रति जागरूकता अभियान को और मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि ऐसे मरीजों के बेहतर इलाज की सभी आवश्यक सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही हैं.

![]()

