CHHAPRA DESK – आजकल प्यार का बुखार बाली उमर में ही चढ़ जा रहा है. ऐसे में प्यार पतन के बाद पछतावा तक ही पहुंच रहा है. ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जब प्रेमी युगल के द्वारा सुसाइड किया जा रहा है. ताजा मामला सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां, बाली उमर में प्यार तो परवान चढ़ने लगा लेकिन परिवार वालों के विरोध के कारण प्रेमी और प्रेमिका दोनों दुपट्टे के सहारे घर में पंखे से लटक गए. घर प्रेमिका का था और उसके घर वाले बाहर गए थे. कुछ देर बाद जब गांव वालों ने घर को खुला पाया तो अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दोनों एक ही कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटके हुए हैं.

जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें फंदे से उतारा गया, ताकि उपचार कराया जाए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि प्रेमी जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो कि सहाजीतपुर अपने ममहर में रह रहा था. जहां दोनों की पहचान बढ़ी और फिर प्यार हुआ लेकिन उनका यह कदम दोनों परिवार के लिए मातम छोड़ गया.

लड़के की उम्र 16 वर्ष तो लड़की की उम्र 15 वर्ष बताई गई है. अब खुदकुशी का यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. वही समाचार प्रेषण तक लड़की पक्ष वाले छपरा नहीं पहुंच सके थे. जबकि लड़के पक्ष वाले इस मामले में कुछ भी कहने से हिचकते रहे. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है.

![]()

