CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत दाहा नदी में डूबने से 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृत बालक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के रणपट्टी गांव के वार्ड नंबर चार निवासी सुजीत कुमार चौहान के 4 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार चौहान के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दाहा नदी के तट पर ही उनका घर है और बच्चा खेलते -खेलते नदी की तरफ चला गया, जहां उसमें गिरकर डूब गया. इस घटना के संबंध में परिवार वालों के द्वारा बताया गया कि बीती संध्या वह खेलते-खेलते नदी में डूब गया था. जिसके बाद वे लोग उसकी खोजबीन में लगे थे.

आज सुबह उसका शव नदी से बरामद किया गया है. इस घटना के बाद जहां पूरे परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं, मांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

![]()

